-->

Mar 29, 2019

जीएनएम (GNM) और एएनएम (ANM) में क्या अंतर है

जीएनएम (GNM) और एएनएम (ANM) 

मेडिकल के क्षेत्र में जुड़ने के लिए नर्सिंग बहुत ही अच्छा विकल्प है, जो लोग दूसरे की सेवा करना पसंद करते है, वह इस क्षेत्र से जुड़ कर अपना करियर बना सकते है | नर्सिंग के क्षेत्र में दो कोर्स बहुत ही प्रचिलत है एक जीएनएम (GNM) और दूसरा एएनएम (ANM) | दोनों ही कोर्सों में पर्याप्त अंतर है | यदि आपको इन दोनों कोर्सों के विषय में जानकारी नहीं है, तो इस पेज पर जीएनएम (GNM) और एएनएम (ANM) में होने वाले अंतर के विषय में जानकारी दी जा रही है |



जीएनएम (GNM) क्या है ?
मेडिकल क्षेत्र में नर्स बनने के लिए जीएनएम तीन वर्षीय कोर्स है, इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको एक प्रमाण पत्र दिया जाता है, जिसकी सहायता से आप सरकारी या प्राइवेट संस्थान में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है | इस कोर्स को लड़का और लड़की दोनों कर सकते है |


एएनएम (ANM) क्या है ?
एएनएम (ANM) का फुल फॉर्म  Auxiliary Nurse Midwifery है | इस कोर्स के अंतर्गत इलाज के दौरान काम में आने वाली चीजे, उपकरण के रखरखाब और उनको उपयोग करने की जानकारी दी जाती है | ANM कोर्स को सिर्फ महिलाएं ही कर सकती है | ए .एन.एम दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है |



जीएनएम (GNM) और एएनएम (ANM) में अंतर
क्र०सं०
जीएनएम (GNM)
एएनएम (ANM)
1.
यह कोर्स महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा सकता है
यह कोर्स केवल महिलाओं के द्वारा किया जा सकता है
2.
इस कोर्स में रोगी के देखभाल के विषय में जानकारी दी जाती है
इस कोर्स में उपचार के समय प्रयोग होने वाले उपकरण के रख- रखाव के विषय में जानकारी दी जाती है, इसके अतिरिक्त रोगी के देखभाल के विषय में थोड़ी जानकारी दी जाती है
3.
जीएनएम (GNM) कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम बारहवीं की परीक्षा भौतकी, रसायन, जीव विज्ञान में 45 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है
एएनएम (ANM) कोर्स में प्रवेश के लिए आपको बारहवीं किसी भी संकाय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है
4.
जीएनएम (GNM) कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है
एएनएम (ANM) कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है
5.
जीएनएम (GNM) कोर्स तीन साल का होता है |
एएनएम (ANM) कोर्स डेढ़ से दो वर्षीय होता है



ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |





Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box