-->

Mar 28, 2019

जीएनएम (GNM) कोर्स क्या होता है जीएनएम कोर्स के बारे में जानकरी, योग्यता, फ़ीस


जीएनएम (GNM) कोर्स क्या होता है 


हॉस्पिटल में डॉक्टर और नर्स दो लोग होते है, डॉक्टर रोगी का उपचार करते है, और नर्स डॉक्टर की सहायता करती है | डॉक्टर और नर्स का कार्य बहुत ही जिम्मेदारी का होता है, इसलिए दोनों को उचित ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करना अति आवश्यक है | यदि आप नर्स बनने के इच्छुक है, तो आपको जीएनएम (GNM) का कोर्स करना होगा तभी आप एक नर्स के रूप में कार्य कर सकते है | इस पेज पर जीएनएम (GNM) कोर्स, योग्यता, फ़ीस के विषय में जानकारी दी जा रही है |


Read: Top Medical Colleges in India

Read: आयुष के अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए नीट अनिवार्य

जीएनएम (GNM) कोर्स क्या है ?
नर्स बनने के लिए जीएनएम (GNM) कोर्स को करना अनिवार्य है, इस कोर्स को लड़का और लड़की दोनों लोग कर सकते है | कोर्स कम्पलीट होने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है, जिसके आधार पर आप सरकारी और प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है |


Read: अगर महाराष्ट्र से एमबीबीएस करना चाहते हैं तो जान ले ये नया नियम

जीएनएम कोर्स की अवधि (GNM Course Duration)
जीएनएम (GNM) कोर्स सामान्यतः तीन वर्ष का होता है, किसी- किसी यूनिवर्सिटी में यह तीन साल छ: महीने या चार साल का भी होता है |


Read: Top Medical Colleges in India

जीएनएम कोर्स का पाठ्यक्रम (Syllabus)
जीएनएम (GNM) कोर्स का पाठ्यक्रम इस प्रकार है-

प्रथम वर्ष में इन विषय (First Year Subjects)

  1. Anatomy & Physiology
  2. Behavioral Science
  3. Fundaments of Nursing
  4. Community Health Nursing

Read: अब नहीं होगी AIIMS की MBBS परीक्षा ऑफलाइन-जाने कारण

द्वितीय वर्ष विषय (Second Years Subjects)

  1. Medical Surgical Nursing I & II
  2. Mental Health & Psychiatric Nursing
  3. Computer Education

Read: अगर UP से किया है MBBS-MS तो दो साल सरकारी नौकरी करनी ही पड़ेगी, नही तो लगेगा जुर्माना

तृतीय वर्ष में विषय (Third Years Subjects) 

  1. Midwifery and Gynecology
  2. community Health Nursing II
  3. Pediatric Nursing

Read: प्राइवेट डॉक्टर अब पढ़ा सकेंगे सरकारी कॉलेजो में 

जीएनएम कोर्स के लिए आयु (Age))
कोर्स करने के लिए छात्र की आयु न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी अनिवार्य है |

Read: UGC-NET की नहीं होगी जरुरत अगर इन संस्थाओ से किया होगा PHD - जाने यहाँ

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
जीएनएम कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्र को पी.सी.बी.( फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) के साथ इंटरमीडियट उत्तीर्ण होना चाहिए और अंग्रेजी भाषा में न्यूनतम 40 अंक होना अनिवार्य है |


Read: सरकारी नौकरी कैसे मिले - सम्पूर्ण जानकारी

जी.एन.एम कोर्स की फीस (Course Fees)
जी.एन.एम कोर्स की फीस प्रत्येक संस्थान में अलग अलग होती है | सरकारी कॉलेज से यह फीस 70,000 से 1,00,000 रुपए तक होती है और प्राइवेट संस्थान में यह फीस 1,00,000 रुपए से 5,00,000 रुपए तक होती है |

Read: बायोमेडिकल इंजिनियरिंग में कैसे बनाये करियर

ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box