-->

Jun 12, 2019

एयर इंडिया में करियर कैसे बनाये | नौकरी के लिए ऑप्शन | सैलरी | पूरी जानकारी

एयर इंडिया में करियर कैसे बनाये  


एअर इंडिया भारत सरकार द्वारा संचालित विमानसेवा प्रदाता कंपनी है | इस कंपनी में कई पद है, जिस पर रहकर आप एयर इंडिया की तरफ से नागरिकों की सेवा कर सकते है | इन पदों पर भर्ती करने के लिए समय- समय पर विज्ञापन जारी किया जाता है, पद के अनुरूप ही योग्यता का निर्धारण किया जाता है | यदि आप एयर इंडिया से जुड़ना चाहते है, तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट से अपडेट रहना होगा | इस पेज पर एयर इंडिया में करियर बनाने, वेतन और आवेदन प्रक्रिया के विषय में बताया जा रहा है |



नौकरी के लिए ऑप्शन
एयर इंडिया में कई प्रकार के पद है, जिसके लिए विज्ञापन जारी किया जाता है | जिसमे पदों को भरने के योग्यता, नियम और प्रक्रिया विस्तार पूर्वक दी जाती है, प्रमुख पद इस प्रकार है-

1.Call Center Monitoring Unit (Assistant Manager/Officer/BPO Team Leader)
2.Officer (Security)
3.Officer (MMD/Slots (Officer)/Customer care/Passenger Sales)
4.Asst. officer (Office Management)
5.Cabin Crew
6.Supervisor (Security)
7.Dy. Chief Financial Officer
8.Asst. General Manager (Operating Training)
9.Chief/AGM of MMD
10.Asst. General Manager (Revenue Management)
11.Sr. Manager (Liaison Officer)
12.Sr. Manager (Personnel)
13.Business Analyst (Sr. Manager)
14.Sr. Manager (Finance)
15.Manager (Personnel)
16.Manager (Finance)
17.Manager (Catering)
18.Manager Reservation Procedure
19.Station Manager
20.Manager Price Analyst
21.Manager Sales and Marketing


सैलरी
पद के अनुरूप सभी का वेतन अलग- अलग है, सुपरवाइजर पद का पे-स्केल 21,371 रूपये है, केबिन क्रू पद का वेतन 37,800 रुपये है, Dy. Chief Financial Officer का वेतन 1, 20,000 रुपये है |


आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://www.airindia.in/ पर जाना होगा | इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती अधिसूचना का एक लिंक दिखाई देगा | आपको इस लिंक पर क्लिक करना है | यहाँ पर आपको विज्ञापन संख्या और तिथि के अनुसार विज्ञापन दिखाई देंगे आप इस विज्ञापन को पढ़कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है |


योग्यता
पद के अनुसार योग्यता और आयु सीमा अलग- अलग होती है, आप अधिसूचना में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है |


चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थी का चयन स्क्रीनिंग/इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है |


ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |





Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box